¡Sorpréndeme!

इस शहर में मरने पर पाबंदी है | Dying is prohibited in this town

2019-09-20 0 Dailymotion

ज़िंदगी और मौत ऊपरवाले के हाथ है और मौत कब किसे आगोश में ले ले, यह बात कोई नहीं जानता। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक शहर ऐसा भी है जहां मरने पर पाबंदी है। नार्वे के लॉन्गेयरबेन शहर में इंसानों के मरने पर प्रतिबंध है। यह बात आपको विचित्र लग सकती है लेकिन जब आपको इस प्रतिबंध के पीछे के कारण का पता लगेगा, उसे जानने के बाद आप भी इस प्रतिबंध का विरोध नहीं करेंगे।